- Home
- States
- Madhya Pradesh
- एक सेल्फी से 3 दोस्तों की मौत: 2 परिवार के इकलौते बेटे थे, एक की भाई के सामने गई जान और वो कुछ नहीं कर सका
एक सेल्फी से 3 दोस्तों की मौत: 2 परिवार के इकलौते बेटे थे, एक की भाई के सामने गई जान और वो कुछ नहीं कर सका
भोपाल (मध्य प्रदेश). सोशल मीडिया के युग में सेल्फी युवाओं की मौत का सबब बनती जा रही है। वह कहीं भी जाते हैं तो अपनी फोटो खींचने लग जाते हैं, जिसके चलते अपनी जान तक गंवा देते हैं। ऐसी एक दिल दहला देने वाला हादसा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास हुआ। जहां पांच दोस्त पिकनिक मनाने के लिए हलाली डैम गए हुए थे। झरना के पास वे सेल्फी ले रहे थे, कुछ देर बाद तीन दोस्तों की डैम के कुंड में डूबने से मौत हो गई।
| Published : Sep 13 2021, 05:03 PM IST / Updated: Sep 13 2021, 05:05 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह विदिशा जिले में स्थित हलाली डैम के पास बने एक कुंड में हुआ। जहां भोपाल अशोका गार्डन निवासी 5 दोस्त संडे होने के कारण पिकनिक मनाने के लिए गए थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह पिकनिक उनके लिए मौत तक ले जाएगी। जिसमें से उनके तीन साथी हमेश-हमेशा के लिए दुनिया छोड़ जाएंगे।
बता दें कि पांचों दोस्त सभी मस्ती करते हुए पचमढ़ी मंदिर के पास बने झरने के निकट सेल्पी लेने लगे। इस दौरान वहां जमी काई के कारण एक का पैर फिसल गया और पानी से भरे कुंड में जा गिरा। उसे बचाने के लिए दो दोस्त कुंड में कूद गए और उनकी भी बचाने के चक्कर में मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों को कुंड से बाहर निकाला गया। लेकिन उनकी सांसे थम चुकी थीं। मृतक लड़कों की पहचान अमित पटेल (17) मोहित शर्मा (20) और अभय शर्मा (20) के रुप में हुई। अमित 12वीं का छात्र था तो मोहित और अभय कॉलेज स्टूडेंट थे।
बता दें कि इस हादसे में जान गंवाने वाले अमित पटेल और मोहित शर्मा अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। वह भोपाल के अशोका गॉर्डन में परिवार के साथ रहते थे। तीनों के परिवार में मातम बिखरा हुआ है। किस तरह से उनके इकलौते चिराग हमेशा हमेशा के लिए बुझ गए।
हादसे के चश्मदीद और मृतक अभय के छोटे भाई अभिषेक शर्मा ने बताया कि मैं कितना बड़ा अभागा हूं कि मेरा भाई अभय मेरी आंखों के सामने पानी में डूब गए और मैं कुछ नहीं कर सका। किसी तरह मैंने कपड़ा फेंक उन्हें बचाने की कोशिश की। मैं जब पानी में कूदने लगा तो दोस्ते ने मुझे खींच लिया।
यह भी पढ़ें-दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे से निकाले 2 बच्चों की मौत...Rescue जारी
यह भी पढ़ें- बेहाद मार्मिक खबर: पिता की सांसे थमते ही बेटी की मौत, बापू के अंतिम दर्शन भी नहीं कर सकी...