भोपाल. हर साल अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की मूर्तियों का विसर्जन होता है। जहां सभी लोग ढोल-नगाड़ों के बीच धूमधाम से उनको विदा करते हैं और कहते हैं बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ। लेकिन इस बार कोरोना के कहर के चलते शांति से ही अधिकतर लोग घर में ही अस्थाई कुंड बनाकर गणेशजी का विसर्जन कर रहे हैं। महामारी की वजह से कोई बड़े आयोजन नहीं हो रहे हैं। हलांकि कहीं-कहीं लोग सरकारी नियमों का पालन करते हुए नदी-तालाब में भी विसर्जन कर रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी पत्नी साधना सिंह और पूरे परिवार के साथ सीएम हाउस में कुंड में बनाकर गणपति जी का विसर्जन किया। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की वह कोरोनाकाल की गाइडलाइन का पालन करें।