MP में वैक्सीनेशन महाअभियान: 'वैक्सीन लगवाओ फ्रिज-TV पाओ', बस में फ्री सफर और भी बहुत कुछ मिल रहा

भोपाल. मध्य प्रदश में शिवराज सरकार ने  योग दिवस पर कोरोना वायरस को खत्म करने और तीसरी लहर से बचने के लिए आज यानि 21 जून को पूरे राज्य में वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू किया है। जिसको सफल बनाने के लिए मंत्री-विधायक और सत्तधारी के तमाम नेता सेंटर जाकर लोगों से वैक्सीन लगावाने की अपील कर रहे हैं। पहले ही दिन प्रदेश के 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को डोज लगाने का लक्षय रखा गया है। खबरों के मुताबिक, शाम 4 बजे जिसमें से 8 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे शहरों में वैक्सीनेशन सफल बनाने के लिए कई ऑफर और इनाम तक दिए जाने का ऐलान किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2021 12:07 PM IST
16
MP में वैक्सीनेशन महाअभियान: 'वैक्सीन लगवाओ फ्रिज-TV पाओ', बस में फ्री सफर और भी बहुत कुछ मिल रहा

दरअसल, वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए खुद सीएम शिवराज आज इस अभियान में दतिया जिले पर पहुंचे हुए हैं। साथ वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से टीकाकरण लगवाने की अपील कर रहे हैं। मंत्री विधायकों को टारगेट दिए गए हैं कि कम से कम समय में प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा से लोगों को वैक्सीन लगवाएं। इंदौर में  मंत्री तुलसी सिलावट ने खजराना गणेश में बने सेंटर का  शुभारंभ किया तो मंत्री उषा ठाकुर ने महू पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की।

26

वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन सोमवार को कई सेंटर पर लोगों को टीका लगवाने पर तरह-तरह के लुभाने वाले ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कहीं लिखा है 'टीका लगवाओ, गिफ्ट और डिस्काउंट पाओ' तो कहीं आधे दिन की छुट्टी भी दी जा रही है। भोपाल के कई रेस्टोरेंट में  वैक्सीन लगाने वाले लोगों को खाने के बिल पर 10 से 15% की छूट दे रहे हैं। तो कुछ वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर सामान खरीदने पर भी डिस्कउंट दे रहे हैं। 

36

बता दें कि भोपाल में वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया। साथ ही जिला प्रशसान कई सेंटर पर लिख रहा है कि जो युवक सोमवार को वैक्सीन लगवाएंगे उनको हर सेंटर पर 3-3 लोगों को 200 रुपए का फ्री मोबाइल रिचार्ज कराया जाएगा।

46


प्रदेश के कई सेंटर को वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन दुल्हन की तरह सजाया गया है। ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, वलून और फूलों की मालाएं लगाई गई हैं। कई जगह तो वैक्सीन लगने के बाद लोगों को गुलाब का फूल भी दिया जा रहा है।
 

56

इंदौर के नवलखा बस स्टैंड पर जो कोई वैक्सीन लगवा रहा है और वह सर्टिफिकेट दिखाता है तो उससे बस में कोई किराया नहीं लिया जा रहा है। आप आज प्रदेश के भीतर वहां से चलने वाली बसों में फ्री सफर कर सकते हैं। वहीं सी-21 मॉल में वैक्सीन लगाकर फ्रिज, इडली मेकर, मल्टी कुकर, आइसक्रीम कप, कैश कार्ड, फन गेमिंग कार्ड सहित कई आकर्षक इनाम रखे हुए हैं।

66

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अन्ना नगर में बने वैक्सीन सेटंर पर जायजा लेने पहुंचे सीएम शिवराज साथ में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos