भोपाल. मध्य प्रदश में शिवराज सरकार ने योग दिवस पर कोरोना वायरस को खत्म करने और तीसरी लहर से बचने के लिए आज यानि 21 जून को पूरे राज्य में वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू किया है। जिसको सफल बनाने के लिए मंत्री-विधायक और सत्तधारी के तमाम नेता सेंटर जाकर लोगों से वैक्सीन लगावाने की अपील कर रहे हैं। पहले ही दिन प्रदेश के 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को डोज लगाने का लक्षय रखा गया है। खबरों के मुताबिक, शाम 4 बजे जिसमें से 8 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे शहरों में वैक्सीनेशन सफल बनाने के लिए कई ऑफर और इनाम तक दिए जाने का ऐलान किया गया है।