दरअसल, सबसे बुरी हालत शिवपुरी और श्योपुर जिले की है। यहां 350 से अधिक गांव बाढ़ और पानी से जलमग्न हो चुके हैं। श्योपुर पिछले 24 घंटे के दौरान 5 इंच बारिश हुई है। सड़कों पर जलजमाव के चलते वह धंसने लगी हैं। आलम यह हो गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सेना की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है।