ग्वालियर. मध्य प्रदेश के विंध्य और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में जारी भारी बारिश से हालात बेकाबू हो गए हैं। सड़कें निदयां बन चुकी हैं तो बाांध तिनके की तरह बहने लगे हैं। हजारों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं सैंकड़ों गांव पानी में डूब चुके हैं। बारिश के कहर से अभी तक 7 लोगों की मौत की हो चुकी है, तो दर्जनों लोग लापता हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर सीएम शिवराज नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने इसकी जानकारी पीएम मोदी को भी दी है। सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। तस्वीरों में देखिए बारिश का भयावह मंजर...