बता दें कि शनिवार को हिल स्टेशन पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री पर पहुंच गया है। लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर सैलानियों का आना-जाना लगा हुआ है। चाहें गर्मी हो, बारिश हो या हो सर्दी का ठिठुरता मौसम, लेकिन यहां लोग घूमने जरुर आते हैं। क्योंकि यहां की प्रकृति इतनी खूबसूरत है कि यहां जो भी आता है, उसका दिल खुश हो जाता है।