MP में बड़ा हादसा: नर्मदा नदी में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे, पांचों को बहता देख घाट पर मची चीख पुकार

Published : Jun 01, 2020, 06:46 PM ISTUpdated : Jun 01, 2020, 07:03 PM IST

होशंगाबाद. मध्य प्रदेश से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां होशंगाबाद नर्मदा नदी में गंगा दशहरा पर स्नान करने गए एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए। जिसमे से एक शव मिल चुका है, वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एक महिला और एक बच्ची को बचा लिया है। जबकि दो बच्चों की तलाश अभी भी जारी है।

PREV
15
MP में बड़ा हादसा: नर्मदा नदी में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे, पांचों को बहता देख घाट पर मची चीख पुकार

दरअसल, यह घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही मौके पर डीआईजी अरविंद सक्सेना समेत अन्य अधिकारी ने पहुंचे। एनडीआरएफ की  रेस्क्यू टीम लापता दो लोगों को खोजने में जुटी है।

25

जानकारी के मुताबिक, नर्मदा नदी के  घानाबढ़ घाट पर एक परिवार के पांच लोग गंगा दशहरा के अवसर पर डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे। नहाते वक्त वह गहरे पानी में उतर गए और इस भयानक हादसे का शिकार हो गए।
 

35

पांचों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था, वह चीखते-चिल्लाते रहे, जब लोगों ने उनकी आवाज सुनी तो वहां भीड़ लग गई। बचाने के लिए कईयों ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। वहीं किसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी और रेस्कयू  टीम को बुलाया।

45


 ग्रामीणों ने कूदकर एक महिला वैशाली (40) और एक 13 साल की सिद्धी नाम की बच्ची को बाहर निकाला। थोड़ी दूर पर निमेश (35) का शव मिला। आयुष और आदि का अभी पता नहीं चल पाया है। 

55

नगर निगम रेस्कयू टीम और जिला प्रशासन अभी भी बाकी दो लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।

Recommended Stories