मौसम बिगड़ने पर पत्नी और बच्चों से कहा था, तुम लोग घर पहुंचो मैं आता हूं, लेकिन जिंदगी को उड़ा ले गई 'आंधी'

भोपाल, मध्य प्रदेश. ये तस्वीरें नौतपे के दौरान जनजीवन को दिखाती हैं। यह और बात है कि लॉकडाउन के चलते लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। जरूरी काम होने पर ही लोगों को घरों से निकलते देखा जा सकता है। इस बीच कई जगह मौसम बिगड़ने पर लोगों पर आफत टूट पड़ी। कहीं-कहीं बारिश होने से तापमान नीचे गिरा, तो कहीं आंधियों ने पेड़ उखाड़ दिए। आकाशीय बिजली गिरने और पेड़ गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मप्र के बुंदेलखंड के कई इलाकों में गुरुवार को बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून एक जून को केरल के तट से टकरा सकता है। पहले यह तारीख 5 जून बताई गई थी। बता दें कि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि भारत के उत्तरी और मध्य भाग में शुक्रवार से गर्मी का असर कुछ कम होगा। यह पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय क्षेत्र में बारिश और तेज हवाओं की वजह से होगा। बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश करा सकती हैं। वहीं, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती दबाव बनने से मानसून अपने सही समय पर आ सकता है। आगे देखिए मौसम से जुड़ीं कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2020 4:14 AM IST

110
मौसम बिगड़ने पर पत्नी और बच्चों से कहा था, तुम लोग घर पहुंचो मैं आता हूं, लेकिन जिंदगी को उड़ा ले गई 'आंधी'

यह तस्वीर मध्य प्रदेश के दतिया जिले के चीना गांव की है। खेत पर काम कर रहे कांशीराम ने मौसम बिगड़ने पर अपनी पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया था। लेकिन आंधी से अचानक एक पेड़ उखड़ा और उसके ऊपर आ गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं खजुराहो में भी आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। आगे देखिए मौसम की कुछ तस्वीरें..

210

यह तस्वीर चंडीगढ़ की है। मौसम बिगड़ने पर तेज हवाओं और बारिश के साथ यूं कड़की बिजली।

310

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। गर्मी ने सबका हाल-बेहाल कर दिया है।

410

यह तस्वीर जयपुर के गलताजी मंदिर की है। एक लॉकडाउन और दूसरी गर्मी..ने कर्फ्यू लगाया हुआ है।
 

510

यह तस्वीर नोएडा की है। दिल्ली में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। लॉकडाउन के कारण दुकानें न खुलने से कूलर जैसी जरूरी चीजों की रिपेयरिंग में दिक्कत आ रही है।

610

यह तस्वीर जयपुर के गलताजी मंदिर की है। समर के हाल जानने जब फोटोग्राफर ने कैमरा निकाला, तो एक बंदर उसमें झांककर देखने लगा।

710

लॉकडाउन के बीच गर्मियों के चलते दिल्ली का यह हुआ हाल।

810

यह तस्वीर जयपुर की है। गर्मी से निजात पाने पानी में डुबकी मारता एक बंदर।

910

यह तस्वीर लखनऊ की है। गर्मी से निजात पाने आसमान पर बादलों का डेरा आते ही एक टीले पर बैठे युवक।
 

1010

जयपुर के गलताजी मंदिर का विहंगम दृश्य। हालांकि लॉकडाउन और गर्मी के कारण यहां सन्नाटा पसरा हुआ है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos