पुलिस ने गिरोह के सरगना दिनेश पांडे के अलावा दलाल तेजूलाल, वीरेंद्र धाकड़, सलमान खान और विक्रम को गिरफ्तार किया है। वहीं, लुटेरी दुल्हन पूजा उर्फ रिया उर्फ टीना धाकड़, सीमा पाटीदार उर्फ सीमा तिवारी और रीना उर्फ सुल्ताना भी पकड़ी गई हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों लुटेरी दुल्हनों ने 3-3 शादियां करना कबूला है। आगे पढ़िए दुल्हन के दूसरे नंबर के पति को तीसरी सास ने किया कॉल..तो बहू के बारे में सुनकर पैरों तले से सरक गई जमीन