इस मामले में पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर संध्या, उसके ड्राइवर संजू चंद्रवंशी, संजू का फूफा देवीलाल चंद्रवंशी, मुबीन खान, कमल और बाबा उर्फ रामदयाल को पकड़ लिया। ये लोग एडीजे का पूरा परिवार खत्म करना चाहते थे। पुलिस को महिला की कार से तंत्र-मंत्र की सामग्री मिली थी। त्रिपाठी के छोटे बेटे आशीष राज ने पुलिस को बताया था कि संध्या ने आटे की रोटी बनाकर खिलाई थीं। उसने कहा था कि इन रोटियों को खाने के बाद सब बढ़िया होगा।