गुना, मध्य प्रदेश के गुना जिले में बेरवास गांव के लोगों ने रविवार को जो नजारा देखा वह शायद ही उन्होंने कभी देखा होगा। हर तरफ चीख-पुकार और हर आंख में आसू थे। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फूट-फूटकर रो रहे थे। क्योंकि एक साथ एक ही परिवार के 6 लोगों की अर्थियां उठीं थीं और उनका साथ ही अंतिम संस्कार हुआ। एक दिन पहले ही इस परिवार के तीन लोगों की चिता चलाई थी। पढ़िए कैसे 9 लोगों का पूरा परिवार एक स्विच ऑन करते ही हो गया खत्म...