बता दें कि डीएसपी नेहा वही पुलिस अफसर हैं जो फरवरी 2021 में अपने सीनियर अधिकारी से पंगा लेकर चर्चा में आई थीं। उस वक्त नेहा का का गुना से ट्रांसफर हो गया था। इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट की गई थी, जिसमें उन्होंने नौकरी छोड़नी की बात कही थी। इसके साथ ही लिखा था, 'IG अविनाश शर्मा इज अवर कल्प्रिट।' यानी IG हमारे दोषी हैं। उस वक्त अविनाश शर्मा ग्वालियर रेंज के IG थे।
पोस्ट के सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था। बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दी गई थी। हालांकि बाद में नेहा ने कहा था कि यह पोस्ट किसी ने उनको बदनाम करने के लिए की है, इससे उनका कोई लेना देना नहीं है।