दरअसल, इस महिला का नाम गुलशन बताया जा रहा है, जिसको कोहफिजा पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है। यह युवती प्यारे मियां की दूर की रिश्तेदार है। जिसको वह सबके सामने बहू कहकर बुलाता था। इंदौर की जिस 13 साल की बच्ची का रेप के बाद प्यारे ने गर्भवात कराया था, उस बच्ची को यही महिला लेकर उसके पास आई थी।