अचानक अपने घर पर कमलनाथ को देखकर यूं हंस पड़े CM शिवराज, देखिए पॉलिटिक्स की गजब तस्वीर

Published : Feb 05, 2021, 01:57 PM ISTUpdated : Feb 05, 2021, 02:10 PM IST

भोपाल. अक्सर भारतीय राजनीति में एक नेता विरोधी पार्टी के नेता पर आरोप-प्रत्यारोप देखा जाता है। तो वहीं कुछ नेता विरोधी होने के बाद भी बड़ी विनम्रता से मिलते हैं। ऐसी एक यादगार तस्वीर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अचानक सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पर जा पहुंचे। जैसे ही शिवराज ने कमलनाथ को देखा तो वह मुस्कुराते हुए अपनी कुर्सी छोड़ उन्हें गेट तक लेने के लिए पहुंच गए।  देखिए एमपी पॉलिटिक्स की गजब तस्वीरें..

PREV
16
अचानक अपने घर पर कमलनाथ को देखकर यूं हंस पड़े CM शिवराज, देखिए पॉलिटिक्स की गजब तस्वीर


दरअसल, शुक्रवार सुबह 10:30 पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके निवास पर पहुंचे हुए थे। दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह विरोधी नहीं, बल्कि दोस्त हैं। दोनों ने एक दूसरे को देखते ही मुस्कुराया फिर हाथ मिलकर अंदर चले गए। करीब  20 मिनिट तक दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। वहीं कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ ने शिवराज से किसानों की समस्याओं को लेकर बात की है। साथ ही प्रदेश की जनता के हित के कार्यों को बार में सीएम को अवगत कराया गया है।

26


मुलाकात करने के बाद कमलनाथ ने मीडिया को बताया कि हमने विकास के मुद्दों पर सीएम शिवराज से बात की है। हालांकि सीएम हाउस के सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ केवल सौजन्य भेंट करने आए थे। वहीं राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि प्रदेश का कुछ दिनों में बजट पेश होने वाला है। इसलिए  कमलनाथ और शिवराज की मुलाकात को अहम माना जा रहा है। (यह तस्वीर चार महीने पहले की है,जब दोनों नेता मिले थे)

36


बता दें कि यह तस्वीर 21 मार्च 2020 की है, जब कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था तो शिवराज उनसे मिलने पहुंचे थे।
 

46

यह तस्वीर पिछले साल की है, जब कमलनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फूल लेकर बधाई देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे हुए थे।
 

56

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सीएम शिवराज की मुलाकात की यह तस्वीर 23 मार्च 2020 की है। फोटो में दोनों नेता कितने सहजता से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन चुनावी सभा में यही नेता एक-दसरे के खिलाफ जमकर निशाना साधते देखे जाते हैं।

66


दोनों नेताओं की मुलाकात की यह तस्वीर सितंबर 2020 की है। जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे थे।
 

Recommended Stories