दरअसल, शुक्रवार सुबह 10:30 पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके निवास पर पहुंचे हुए थे। दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह विरोधी नहीं, बल्कि दोस्त हैं। दोनों ने एक दूसरे को देखते ही मुस्कुराया फिर हाथ मिलकर अंदर चले गए। करीब 20 मिनिट तक दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। वहीं कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ ने शिवराज से किसानों की समस्याओं को लेकर बात की है। साथ ही प्रदेश की जनता के हित के कार्यों को बार में सीएम को अवगत कराया गया है।