भोपाल (मध्य प्रदेश). अगर किसी की शादी होते-होते टूट जाए तो उसे बेहद दुख होता है। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां विवाह का रिश्ता टूटने से एक SAF जवान सनकी आशिक बन गया। वह इस कदर बौखलाया कि उसने लड़की के भाई और मां पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उन्हें गोली मार दी। जिसमें भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां जिंदगी और मौत के बीज जिंदगी की जंग लड़ रही है।