लड़की ने पुलिस को बताया कि अजीत आए दिन साइको टाइप की हरकतें करता था। इतना ही नहीं वह मेरे घरवालों और शिस्तेदारों को फोन करके धमकी भी देता था। वह पूरी तरह से सिरफिरा हो चुका था, आए दिन कभी घर आ और उसके ऑफिस आ जाता था। साथ ही साथ चलने का बोलता, अगर मना करो तो अजीब हकरते करता। इसलिए मैं उससे शादी नहीं करना चाहती थी।