वैलेंटाइन डे पर अलग अंदाज में दिखीं कंगना, फिल्म की शूटिंग छोड़ निकल पड़ीं घूमने..शेयर की तस्वीरें

Published : Feb 15, 2021, 03:32 PM ISTUpdated : Feb 15, 2021, 03:41 PM IST

भोपाल (मध्य प्रदेश). बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत सोशल मीडिया पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अभी मध्य प्रदेश में अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही हैं। इसी बीच वह शूटिंग से समय निकालकर प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का दौरा करने के लिए निकल पड़ीं। जहां उन्होंने क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए सफारी राइड का भी लिया मजा लिया। देखिए कंगना की शानदार तस्वीरें...

PREV
14
वैलेंटाइन डे पर अलग अंदाज में दिखीं कंगना, फिल्म की शूटिंग छोड़ निकल पड़ीं घूमने..शेयर की तस्वीरें


दरअसल, कंगना रनौत रविवार को यानि वैलेंटाइन डे दिन वह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व घूमने के लिए ओपल जीप में निकली थीं। इस दौरान उन्होंने क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर भी की हैं। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

24


कंगना ने  ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि 'इस खूबसूरत संडे को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी पर गईं, वहां बहुत सारे शानदार जानवर, एक बड़ा टाइगर, खूबसूरत झील और दिल थाम देने वाला ब्यूटीफुल नजारा देखकर मजा आ गया। इस अद्भुत नजारे के लिए में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और वन विभाग धन्यवाद देती हूं। 
 

34


 सफारी राइड के दौरान कंगना ने अपनी फोटोग्राफी स्किल्स दिखाते हुए इन खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद भी किया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-यहां के खूबसूरत दृश्यों ने मुझे हैरान कर दिया। MPTourism को शुक्रिया कि मुझे यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका दिया।

44

बता दें कि इन दिनों कंगना रनौत अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग बैतूल जिले के सारणी में कर रही हैं। जहां तीन दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी फिल्म की  शूटिंग रोकने की धमकी देते हुए तोड़फोड़ की थी। वह किसान आंदोलन कंगना के विवादित बयान को लेकर एक्ट्रेस से माफी की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां भांजी थीं।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories