एक सूबेदार ने मंत्री की गाड़ी रोक काटा चालान, मिनिस्टर को जेब से भरना पड़ा जुर्माना..फिर बढ़ा काफिला

Published : Aug 07, 2021, 06:53 PM IST

भोपाल (मध्य प्रदेश). अक्सर देखा जाता है कि जब ट्रैफिक पुलिस किसी का चालन काटती है तो लोग रौब दिखाते हुए राजनेताओं या फिर किसी बड़े अफसर का रिश्तेदार बताने लगते हैं। लेकिन जब मंत्री का ही चालान कट जाए तो सोचो क्या होगा। ऐसा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। जब एक डीसपी ने शिवराज सरकार के मंत्री को बीच रास्ते में रोककर चालान काट दिया। जिसका जुर्माना भरने के लिए खुद मिनस्टर साहब ने अपनी जेब से भरा तब कहीं जाकर उनकी गाड़ी आगे बढ़ पाई। आइए जानते हैं आखिर किस वजह से कटा मंत्री जी का चालान...

PREV
14
एक सूबेदार ने मंत्री की गाड़ी रोक काटा चालान, मिनिस्टर को जेब से भरना पड़ा जुर्माना..फिर बढ़ा काफिला

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राम खेलावन दो दिन पहले 6 अगस्त को शहडोल के दौर पर गए हुए थे। वह प्रशासन की इनोवा कार लेकर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जिस पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। इसी दौरान रास्ते में चैंकिग कर रही ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया।

24

ट्रैफिक डीएसपी अखिलेश तिवारी ने कहा कि शहडोल प्रभारी मंत्री जिस गाड़ी में चल रहे थे, उसमें काली फिल्म लगी हुई थी। जब गाड़ी को रोका तो मंत्री जी खुद उतरकर नीचे आ गए और उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटने का कहा।
 

34

बता दें कि मंत्री राम खेलावन का चालान अफसरों के निर्देश के बाद एक ट्रैफिक सूबेदार ने काटा और जुर्माने के तौर पर 500 रुपए वसूले गए।
 

44

जुर्माना भरने के बाद मंत्री राम खेलावन कहा कि यह प्रशासन की गलती है, उन्हें काली फिल्म लगी कार क्यों दी गई। यह तो यातायात नियमों के खिलाफ है। हलांकि चालान के साथ मौके पर ही गाड़ी के काली फिल्म निकाली गई तब कहीं उनका काफिला आगे बढ़ सका।
 

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories