सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा-भारतीय पुरुष #Hockey टीम ने #Tokyo2020 में सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराया है। इटारसी के लाल विवेक सागर टीम का हिस्सा हैं, नीलकांता शर्मा ने मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी से ट्रेनिंग ली है।इन दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि मध्यप्रदेश सरकार प्रदान करेगी। शाबाश शेरों! यह ऐतिहासिक जीत हमेशा याद रखी जायेगी! अपने बेजोड़ प्रदर्शन से #Tokyo2020 में काँस्य पदक अपने नाम करने पर भारतीय पुरुष #Hockey टीम को हार्दिक बधाई। आप सभी ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।