MP में बारिश से तबाही, देवदूत बनी सेना, गन छोड़ थाम ली नाव की पतवार..देखिए कैसे बचा रहे जिंदगी

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के विंध्य और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बारिश की तबाही से हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों लोग पानी में फंसे हुए हैं तो सैंकड़ों गांव डूब चुके हैं। सिंध नदी जिस तरह से तबाही मचा उससे पांच पुल तिनके की तरह बह गए हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार सिंध नदी का ऐसा भयानक रौद्र रूप देखा है। आलम यह हो गया है कि बाढ़ के खतरे के कारण  शिवपुरी के 100 से ज्यादा गांव खाली करवाए गए हैं। लेकिन इन सबके बीच भारतीय सेना देवदूत बनकर लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने गन छोड़कर नाव की पतवार संभाल ली है। अपनी जान खतरे में डालकर दूसरों की सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। तस्वीरों में देखिए किसी को खाट पर तो किसी को हेलिकॉप्टर बचाकर ला रहे...

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2021 1:54 PM IST / Updated: Aug 04 2021, 07:25 PM IST

16
MP में बारिश से तबाही, देवदूत बनी सेना, गन छोड़ थाम ली नाव की पतवार..देखिए कैसे बचा रहे जिंदगी

यह तस्वीर ग्वालियर के भितरवार के एक गांव की है, जहां चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी नालों की वजह से एक गांव से दूसरे गांव का  संर्पक टूट गया है। ऐसे में सेना के जाव ग्रामीणों को नाव के जरिए सुरक्षित जगह पर पहुंचा रही है।

26

बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। NDRF, SDRF, होमगार्ड्स और वायुसेना के जवान हर मोर्चे पर डटे हुए हैं। भरतीय सेना के जवान सिंध नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को बचा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर आर्मी मौके पर नहीं पहुंचती तो वह पानी में ही डूबकर मर जाते।

36

यह तस्वीर शिवपुरी जिले की है, देखिए कैसे जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है वह लोगों को बचाने के लिए उन्हें हेलिकॉप्टर से लेकर खाट तक का सहारा देकर बचा ले रहे हैं।

46

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार दोपहर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर दतिया और रीवा के जिला कलेक्टरों और रेस्क्यू टीम से राहत-बचाव कार्यों और हालातों के बारे में जानकारी ली। पहले सीएम हेलिकॉप्टर के जरिए श्योपुर और दतिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। इसके बाद चंबल नदी के किनारे बसे गांवों में पहुंचे और लोगों से बातचीत की।

56

यह तस्वीर शिवपुरी जिले की है, जहां भारतीय सेना के जवान लोगों को बचाने के लिए नरवर क्षेत्र में ऑपरेशन चलाते हुए।
 

66

शिवपुरी में बाढ़ में फंसे एक युवक को रेस्क्यू करती हुई एयरफोर्स की टीम।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos