दरअसल, यह दुखद घटना राजगढ़ जिले के पचोर शहर की है, यहां के रहने वाले 25 वर्षीय अजय शर्मा की शादी 25 अप्रैल को नरसिंहगढ़ की रहने वाली अन्नू शर्मा के साथ हुई थी। यह विवाह कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एक मंदिर में हुई थी। जिसमें दूल्हा-दुल्हन का परिवार ही शामिल हुआ था। लेकिन इसके बाद भी शादी के चार दिन बाद दूल्हे की रिपोर्ट 29 अप्रैल को पॉजिटिव आई।