शुक्रवार रात को जब परिजन युवक के मरने का मातम मना रहे थे तभी अचानक दिलीप घर पहुंच गया। जिसको देखकर सब शॉक्ड थे, वह कहने लगा भैया परिवार में कौन मर गया, जिसके लिए आप लोग मातम मना रहे हो। किसी ने कहा तुम तो मर गए थे, कैसे जिंदा हो गए। यह सुनकर बोला-मैं तो अभी जिंदा हूं, घरवालों से गुस्सा होकर दूसरे गांव चला गया था। (दिलीप शर्मा)