दरअसल, आरोपी राजधानी भोपाल में कोहेफिजा के वीवीआईपी अंसल अपार्टमेंट में रहता था, यहां उसने एक डांस बार बना रहा था। मंगलवार के दिन पुलिस टीम को सर्जिंग के दौरान उसके फ्लैट से लाखों रुपये की शराब, डांस बार और पोर्न मूवी की ढेरों सीडी, डीवीडी, पेनड्राइव, वीसीआर कैसेट्स, सेक्स टॉय और शक्तिवर्धक दवाएं मिली।