दरअसल, बुधवार को ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरते ही मिग-21 बाइसन जमीन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसके बाद भारतीय वायुसेना के इस विमान में आग लग गई थी। जिसकी चपेट में आने से ग्रुप कैप्टन आशीष शहीद हो गए थे। हालांकी बाद में जांच अधिकारियों ने बताया कि फ्यूल रिफलिंग के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके चलते वह हादसे का शिकार हो गया।