मौसम विभाग ने रीवा-सतना समेत प्रदेश के 20 जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा सतना के लोगों को चेतावनी भी दी है कि बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें। हालांकि इस मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। लेकिन शहर के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।