इस बच्चे की क्रिकेट का हर कोई दीवाना, जडेजा ने मिलने बुलाया, गजब की बैटिंग रोज 5 घंटे करता प्रैक्टिस

होशंगाबाद (मध्य प्रदेश). ग्रामीण इलाकों में अधिकतर एक कहावत सुनने में मिलती है कि 'पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। यानी किसी में कोई प्रतिभा होती है तो वह कम उम्र में ही दिखने लगती है। इसी कहावत को सच कर दिखाया है। मध्य प्रदेश के एक 3 वर्षीय बच्चे पृथ्वी चौहान ने, जिसको लोग क्रिकेट का 'लिटिल मास्टर' कहकर पुकारते हैं। जब यह नन्हा क्रिकेटर  शॉट लगाता है तो हर कोई देखता रह जाता है। कई क्रिकटर उसके फैन हो गए हैं, यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने तो पृथ्वी  से मिलने के  इच्छा जताई है। सर जडेजा ने बच्चे को मिलने के लिए अपने घर गुजरात बुलाया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2020 6:12 AM IST / Updated: Aug 25 2020, 11:55 AM IST
14
इस बच्चे की क्रिकेट का हर कोई दीवाना, जडेजा ने मिलने बुलाया, गजब की बैटिंग रोज 5 घंटे करता प्रैक्टिस

दरअसल, नीलेश चौहान का बेटा है, जो होशंगाबाद जिले के वंसीखेड़ी गांव के रहने वाले हैं। आस पास के कई गांव लोग उसकी क्रिकेट के दीवाने हो गए हैं। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर पृथ्वी चौहान का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमे वह बैटिंग करते नजर आ रहा है और लंबे-लंबे शॉट लगा रहा है। उसके क्रिकेटिंग शॉट को देखकर लोग जहां तारीफ कर रहे हैं। 
 

24


लोगों का कहना है कि पृथ्वी महज तीन साल की उम्र में क्रिकेटर ऐसे शॉट्स लगाता है तो सोचो बड़ा में तूफानी बल्लेबाजी करेगा। उसके पिता नीलेश चौहान चहाते हैं कि उनका बेटा आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले। मैं चाहता हूं सरकार हमारी मदद करे ताकि हम पृथ्वी को एक अच्छा क्रिकेटर बना सकें।

34

बच्चे के पिता ने बताया कि पृथ्वी रोज पांच घटे क्रिकेट की प्रैक्टिस करता है। वह क्रिकेट के अलावा और किसी भी खेल में रुचि नहीं रखता है। जब घर का कोई व्यक्ति बाजार जाता है तो उससे वो सिर्फ  बैट और बॉल लाने की जिद करता है।

44

पृथ्वी के पिता नीलेश चौहान ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से हम रविंद्र जडेजा मिलने नहीं जा सके, लेकिन जैसे ही माहौल सही होगा और लॉकडाउन पूर्ण रूप से खुल जाएगा तो हम जडेजा सर के  गृह नगर गुजरात के जामनगर जाएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos