होशंगाबाद (मध्य प्रदेश). ग्रामीण इलाकों में अधिकतर एक कहावत सुनने में मिलती है कि 'पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। यानी किसी में कोई प्रतिभा होती है तो वह कम उम्र में ही दिखने लगती है। इसी कहावत को सच कर दिखाया है। मध्य प्रदेश के एक 3 वर्षीय बच्चे पृथ्वी चौहान ने, जिसको लोग क्रिकेट का 'लिटिल मास्टर' कहकर पुकारते हैं। जब यह नन्हा क्रिकेटर शॉट लगाता है तो हर कोई देखता रह जाता है। कई क्रिकटर उसके फैन हो गए हैं, यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने तो पृथ्वी से मिलने के इच्छा जताई है। सर जडेजा ने बच्चे को मिलने के लिए अपने घर गुजरात बुलाया है।