MP में बड़ा हादसा: नदी में डूबीं एक परिवार की 5 बेटियां, पिता के सामने पापा चीखते हुए मासूमों की मौत

Published : Aug 24, 2020, 06:06 PM ISTUpdated : Aug 24, 2020, 06:17 PM IST

सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक दिल दहला देने वाले बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां सोमवार दोपहर एक ही परिवार की 5 बेटियां नदी में डूब गईं। बच्चियों को डूबता देख पिता ने पानी में छलांग लगा दी और किसी तरह उसने अपनी दो भतीजी को बाहर निकाल लिया। जिसमें से एक की मौत हो गई और एक जिंदा है। लेकिन बेबस बाप अपनी ही तीन बेटियों को नहीं निकाल सका और उसकी आंखों से सामने वह मौत के मुंह में समा गईं।

PREV
14
MP में बड़ा हादसा: नदी में डूबीं एक परिवार की 5 बेटियां, पिता के सामने पापा चीखते हुए मासूमों की मौत


दरअसल, सीहोर जिले के मूंडला गांव के पास पार्वती नदी बहती है। जहां मुबीन खा अपनी तीन बेटियों सानिया, कहकशां और मनतसा के साथ नहाने के लिए गए थे। उनके साथ भाई अंसार की दो बेटी भी गई हुईं थीं। वह रेलवे पुल के पास नहा रहे थे, इसी दौरान पानी का तेज बहाव आया और सभी बहने लगे। काफी देर तक लड़कियां अब्बू और चाचा चीखती रहीं, देखते ही देखते वह पांचों डूब गईं।

24


अपनी बेटियों और भतीजी को डूबता देख मुबीन खां ने छलांग लगा दी। किसी तरह वह दो बच्चियों को तो बाहर निकाल लाया, लेकिन अपनी ही बेटियों को नहीं बचा पाया। कुछ देर बाद तीन बच्चियों को दूर तक कुछ पता नहीं चला। हादसे की सूचना मिलते ही भोपाल होमगार्ड की टीम और सीहोर जिला पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से शाम पांच बजे तक तीनों लड़कियों को शव बरामद कर लिए गए।

34


पुलिस को पीड़ित पिता मुबीन ने बताया कि मैं नदी में उतरा तो पांचों कहने लगी पापा आप चलो हम आपके पीछे तैरकर आते हैं। लेकिन कुछ देर बाद ही वह चीखने लगीं पापा बचाओ-बचाओ हम डूब रहे हैं। जैसे तैसे मैंने दोनों भतीजी को पकड़कर बाहर लाया। लेकिन अपनी ही बेटी को नहीं बचा सका। इस बात का दुख मुझे जिंदगी भर रहेगा।
 

44


पुलिस के अधिकारी घटना के बाद पीड़ित परिवार से बातचीत करते हुए।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories