दरअसल, सीहोर जिले के मूंडला गांव के पास पार्वती नदी बहती है। जहां मुबीन खा अपनी तीन बेटियों सानिया, कहकशां और मनतसा के साथ नहाने के लिए गए थे। उनके साथ भाई अंसार की दो बेटी भी गई हुईं थीं। वह रेलवे पुल के पास नहा रहे थे, इसी दौरान पानी का तेज बहाव आया और सभी बहने लगे। काफी देर तक लड़कियां अब्बू और चाचा चीखती रहीं, देखते ही देखते वह पांचों डूब गईं।