दरअसल, यह खौफनाक घटना जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र की है। यहां के रहने वाले 62 साल के धर्मदास सोनी, उनकी 55 साल की पत्नी पूना सोनी, 27 साल का बेटा मनोहर सोनी, 25 साल की बहू सोनम सोनी और चार साल की पोती सानिध्य सोनी की मौत हो गई। यह हत्या या आत्महत्या इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। क्योंकि फंदे पर लटके हुए लोगों के पैर जमीन में थे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।