घटना की चश्मदीद महिला यात्री संतोषी ने बताया कि बस में 100 से कम लोग सवार थे। हम लोग यूपी से अहमदाबाद जा रहे थे। हादसे के वक्त लोग नींद में थे, लेकिन मैं जाग रही थी, क्योंकि मेरा फोन आने वाला था, रात तीन बजे अचानाक बस को तेज झटका लगा, देखा तो बस रॉग्ग साइड जा रही थी, ड्राइवर ने जैसी ही ब्रेक लगाया तो वह पलटी खा गई। देखते ही देखते लोग चीखने चिल्लाने लगे। किसी का हाथ कट गया तो किसी का पैर गायब था, मुझको भी चोट आई हुई है।