तस्वीरों में देखिए MP में बारिश की तबाही: रातभर पानी में फंसा रहा पूरा परिवार, कहा-आज तो मर ही जाते


इंदौर/भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, राजधानी भोपाल में बीते  24 घंटे में 5 इंच बारिश दर्ज हुई है, वहीं इंदौर शहर में भी बारिश कहर बरपा रही। दोनों शहर पानी-पानी हो गए, आलम यह है कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों से निकालने के लिए प्रशासन को सड़कों पर नाव चलानी पड़ रही है। निचली बस्तियों में पानी घुस गया है, लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं भोपाल के पास भोजपुर रोड पर घुंसी नदी में बाढ़ आ गई। जिसकी वजह से यहां के छान गांव में पानी घुस गया और एक परिवार का घर पूरी तरह से इसमें डूब गया, परिवार बच्चों समेत फंस गया। मामले की जानकारी लगते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर परिवार को बाहर निकाला  गया।देखिए ऐसी तबाही की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2020 3:47 PM IST

110
तस्वीरों में देखिए MP में बारिश की तबाही: रातभर पानी में फंसा रहा पूरा परिवार, कहा-आज तो मर ही जाते

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा, प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल समेत सभी जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज ने कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं। निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एंव बचाव के कार्यों में जुटा हुआ है। इंदौर में पानी के तेज बहाव में सैंकड़ों कारें और बाइक बच्चों के खिलौने की तरह डूब गईं।

210

भोपाल में एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे एक परिवार को रेस्क्यू किया। मूसलाधार बारिश के चलते भोजपुर के पास घुंसी नदी में आ गई बाढ़ में फंस गया था।
 

310

पानी में फंसे परिवार जब निकलकर बाहर आया तो बोला-सोचा नहीं था कि हम आज जिंदा बच पाएंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद  एसडीआरएफ की टीम को।
 

410

एसडीआरएफ की टीम का एक कर्मचारी परिवार के एक मासूम बच्चे को गोद में लेकर निकालकर लाया।
 

510

भोपाल और इंदौर के निचले इलाकों में हालात ऐसे बन गए थे कि प्रशासन को लोगों को निकालने के लिए सड़कों पर नाव चलानी पड़ी।

610

मूसलाधार बारिश के बाद घर में घुसे पानी को बाहर निकालता हुआ परिवार।

710

तस्वीर में देखिए किस तरह महिला गर्दन तक पानी में फंस गई। एसडीआरएफ की टीम ने ने उसको एक रस्सी के सहारे बाहर निकाला।

810

भोपाल में बारिश ने इस कदर कहर बरपाया कि एक घर बने लाखों रुपए के मॉड्यूलर किचन तक को पानी ने बर्बाद कर दिया।

910

तस्वीर में देखिए किस तरह मूसलाधार बारिश की वजह से पेट्रोल पंप का एरिया डूबा हुआ है।

1010

यह तस्वीर इंदौर शहर के भावना नगर  की है, जहां एक कार पानी के तेज बहाव में इस तरह डूब गई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos