यहां बप्पा की महिमा है निराली
बता दें कि नित्य चिंताहरण गणेश मंदिर जितना पुराना है उतनी इनकी महिमा भी निराली है, आज जो आपको भव्य गणेश मंदिर दिखाई दे रहा है। पहले यह प्रतिमा एक महल की दीवार से लगे पत्थर थी।, तभी से मंदिर में मन्नत के लिए चिट्ठी लिखने की भी परंपरा है।