Published : Aug 22, 2020, 09:19 AM ISTUpdated : Aug 22, 2020, 09:23 AM IST
भोपाल, मध्य प्रदेश. बंगाल की खाड़ी में बना मजबूत सिस्टम छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश पहुंचते ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह से शुरू बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 अगस्त का भारी बारिश से अलर्ट रहने की जरूरत है। बता दें कि जून के शुरुआत में निसर्ग तूफान के चलते अच्छी बारिश हुई थी। लेकिन जुलाई में सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश थम गई थी। जुलाई में औसत से भी कम बारिश हुई थी। लेकिन 19 अगस्त के बाद सिस्टम फिर मजबूत होना शुरू हुआ और उसने पहले छत्तीसगढ़ और अब मध्य प्रदेश में भारी बारिश करा दी है। भारी बारिश के चलते राज्य की नर्मदा, बेतवा, जामनी, सिंध और धसान जैसी नदियां उफनने लगी हैं। कई जगह रास्ते बंद हो गए हैं। भोपाल में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। भारी बारिश के चलते घरों में पानी भर गया। लोग रातभर पानी बाहर उलीचते रहे। देखें कुछ तस्वीरें...