आयकर विभाग की इस छापेमारी में बिल्डर के ऑफिस से लेकर क्रिकेट क्लब, होटल, रेस्टोरेंट, डेयरी, पैकर्स, एग्रो समेत अन्य संस्थाओं के ऑफिस में जांच चल रही है। इसके अलावा फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह ने भोपाल के रातीबड़ इलाके में अपने बेटे के लिए बनावए फेथ क्रिकेट स्टेडियम भी जांच के दायरे में आ गया है। यह स्टेडियम एक साल पहले ही बनकर तैयार हुआ है। इसमें एमपीसीए के टूर्नामेंट मिलने लगे। बता दें कि इस स्टेडियम का उद्घाटन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जहीर खान और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आए थे। जहां उन्होंने यहां पर एक क्रिकेट मैच भी खेला था।