कारोबारी के घर छापेमारी में मिले 100 करोड़ कैश, बेटे के लिए बनवाया स्टेडियम..फोटोज में देखिए रुतबा

Published : Aug 20, 2020, 07:38 PM ISTUpdated : Aug 20, 2020, 08:18 PM IST

भोपाल. रियल एस्टेट कारोबारी फेथ बिल्डर्स से मालिक राघवेंद्र सिंह के भोपाल और इंदौर स्थित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स छापेमारी कर रहा है। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह से ही दिल्ली से पहुंची 150 सदस्यीय टीम कर रही है। बताया जाता है कि इस दौरान आयकर की जांच में 100 करोड़ कैश और 100 से अधिक प्रॉपर्टी मिली है। बताया जाता जा रहा है कि बेनामी संपत्तियों की सूची में राघवेंद्र सिंह के साथ अन्य व्यापारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि आयकर विभाग की तरफ से इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

PREV
112
कारोबारी के घर छापेमारी में मिले 100 करोड़ कैश, बेटे के लिए बनवाया स्टेडियम..फोटोज में देखिए रुतबा

आयकर विभाग की इस छापेमारी में बिल्डर के ऑफिस से लेकर क्रिकेट क्लब, होटल, रेस्टोरेंट, डेयरी, पैकर्स, एग्रो समेत अन्य संस्थाओं के ऑफिस में जांच चल रही है। इसके अलावा फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह ने भोपाल के रातीबड़ इलाके में अपने बेटे के लिए बनावए फेथ क्रिकेट स्टेडियम भी जांच के दायरे में आ गया है। यह स्टेडियम एक साल पहले ही  बनकर तैयार हुआ है। इसमें एमपीसीए के टूर्नामेंट मिलने लगे। बता दें कि इस स्टेडियम का उद्घाटन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जहीर खान और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आए थे। जहां उन्होंने यहां पर एक क्रिकेट मैच भी खेला था।

212

आयकर विभाग फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर की 100 से अधिक बेनामी प्रॉपर्टी का वेल्युएशन कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में करीब 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिलने की संभावना जताई जा रही है।

312

बता दें कि फेथ बिल्डर के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर मूल रूप से मुरैना जिले के छेरिया गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता परमाल सिंह तोमर आईपीएस थे। राघवेंद्र सिंह ने ग्वालियर और इंदौर में पढ़ाई करने के बाद कैरियर की शुरुआत एक कांट्रैक्टर से की थी। फिर पिता के आईएएस, आईपीएस दोस्तों की दम पर अपना बिजनेस बढ़ाया, देखते ही देखते वह बड़े बिल्डर बन गए। इसी बीच उनकी दोस्ती मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से दोस्ती हो गई। फिर वह ऊंची पहुंच और रसूख के बल पर धीरे-धीरे अरबों की संपत्ति के मालिक बन गए।  तोमर के भोपाल और इंदौर में कई बंगले हैं और उनके पास कई  लग्जरी गाड़ियां भी हैं। वह वीआईपी पार्टियों के शौकीन हैं, इतना ही नहीं उनको महंगे और ब्रॉड वाले कपड़े पहना पसंद है। उनकी फेसबुक पेज पर तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राघवेंद्र सिंह अपनी स्टाइल और लुक का कितना ध्यान रखते हैं।
 

412


बता दें कि फेथ ग्रुप के प्रमोटर और मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर और मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के बीच दोस्ती है। फेसबुक पेज पर दोनों की कई तस्वीरें हैं। मंत्री अरविंद भदौरिया ने राघवेंद्र को अपना छोटा भाई बताते हैं। अरविंद भदौरिया कोरोना से स्वस्थ होने के बाद होम आइसोलेशन के लिए राघवेंद्र सिंह तोमर के घर ही गए थे।

512

इस तस्वीर में आप देख सकते है ंकि किस तरह फेथ ग्रुप के प्रमोटर और मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर राजा महाराजा वाली स्टाइल में नजर आ रहे हैं।

612

अपनी पत्नी के साथ फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह।

712

फ्लाइट में भाजापा नेताओं के साथ फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह।

812

सचिन तेंदुलकर के बेटे  अर्जुन तेंदुलकर के साथ अपने स्टेडियम में फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह।

912

फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह ने एक साल पहले इस क्रिकेट स्टेडियम को बनवाया है। 

1012

पेथ क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन मैच खेलने के लिए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन और जहीर खान आए थे।  

1112

राजा-महाराजा अंदाज में आते हुए फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह।

1212

हाथ में तलवार लेकर महाराजा स्टाइल में बैठकर फोटो खिंचवाते हुए फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह।

Recommended Stories