इंदौर में जल प्रलय:बारिश ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, 1 दिन में बरसा सालभर का पानी..घर छोड़ भागे लोग

इंदौर. मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिन से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के सभी जिले पानी से तरबतर हो गए। वहीं इंदौर में बारिश ने इस कदर कहर बरपाया कि 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया। शुक्रवार शाम करीब चार बजे बारिश शुरू हुई जो शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक होती रही। इन 24 घंटों में 12.5 इंच पानी गिरा, अब तक यहां करीब 33 इंच बारिश बहो चुकी है। बता दें कि अब सिर्फ औसत बारिश से डेढ़ इंच पीछे है इंदौर, यानि एक दिन के पानी से सालभर का कोटा पूरा हो गया। इंदौरवासियों के लिए गणेश चतुर्थी का दिन यादगार बन गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2020 5:41 AM IST / Updated: Aug 23 2020, 11:29 AM IST

19
इंदौर में जल प्रलय:बारिश ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, 1 दिन में बरसा सालभर का पानी..घर छोड़ भागे लोग

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 दशक बाद इंदौर में इतनी बारिश हुई है। शहर के निचले इलाकों से लेकर पॉश एरिया में पानी भर गया। यहां रहने वाले हजारों परिवारो के घरों में पानी लबालब भर गया।लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। आलम यह था कि कई जगह इतना जल भराव था कि लोगों को घरों से निकालने के लिए प्रशासन को रेस्क्यू करना पड़ा और सड़कों पर नाव चलानी पड़ी।
 

29


सैंकड़ों परिवारों को तो टेबिल पर बैठकर रात गुजारनी पड़ी तो कुछ पूरी रात घरों से पानी को निकालते रहे। लोगों की किचन से लेकर बेडरूम तक पानी भर गया। जब बारिश थोड़ी थमी तो लोगों ने राहत की सांस ली।  छोटी नदियां और नाले सभ उफान पर हैं। शनिवार को धार जिले में दीवार गिरने से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि दो साल का एक बच्चा उफनते नाले में बह गया।

39


यह तस्वीर इंदौर गौरीनगर की है, जब बारिश ने कहर बरपाना शुरू किया तो लोगों की निचली मंजिल डूब गई। ऐसे में वह छत पर चढ़ गए। इसी तरह शहर की करीब विंध्याचल नगर, अभिनंदन नगर, नंदा नगर, चिमनबाग, मूसाखेड़ी सहित 50 से ज्यादा कॉलोनियों में पांच फीट भर गया है।
 

49

वहीं इंदौर के ग्रामीण इलाकों हालात तो और ज्यादा खराब हैं। जगह-जगह पानी भर गया है, सभी छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। इंदौर के नेमावर रोड के आगे एक पुल से किसान ट्रैक्टर समेत नदी में बह गया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह यहां बारिश अपना कहर बरपा रही है।
 

59


तस्वीर में देखिए जब एक बुजुर्ग अपने दो पोतों के साथ तलेन की उगल नदी में फंस गया तो थाना प्रभारी वीबी टांडिया ने नदी में कूदकर उनको बचाया।
 

69

इस तस्वीर को आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे 24 घंटे की बारिश में लोगों के घरों में पानी भर गया। ऐसे हालातो में लोगो को अपने रिश्तेदारों के यहां रात गुजारनी पड़ी।

79

यह तस्वीर इंदौर के पॉश इलाके की है, जहां बरिश की वजह से पार्किंग में खड़ी कारें बच्चों के खिलौने की तरह बह गईं।

89

इस तस्वीर में देखिएक कैसे एक परिवार बारिश के कहर से अपने समान को बचाता हुआ।

99

वहीं कुछ लोगों ने इस मूसलाधार बारिश को एन्जॉय भी किया। वह सेल्फी लेने से पीछे नहीं हटे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos