दो कमरे में लटकी मिलीं लाशें
पहले कमरे में धर्मदास के बेटे 28 साल के मनोहर की लाश लटकी मिली। दूसरे कमरे में धर्मदास और उनकी पत्नी पूनादेवी एक साथ फंदे पर लटके मिले। मनोहर का 4 साल का बेटा सानिध्य लकड़ी की रैक, जबकि पत्नी 26 वर्षीय सोनम दरवाजे के कुंदे पर लटकी मिली। पुलिस इसे जमीन बंटवारे से जोड़कर देख रही है। एक जमीन बेचने पर एक करोड़ रुपए मिले थे, जिसे धर्मदास और उसके भाइयों में बांटा गया था। हालांकि पूरा परिवार खत्म होने से यह घटना अभी रहस्य बनी हुई है। आगे पढ़िए मैं जिंदगी से खुश नहीं हूं, यह लिखकर लेडी डॉक्टर ने पूरी फैमिली को दिया जहर का इंजेक्शन, फिर कर लिया सुसाइड