दरअसल, 22 साल की पीड़िता शशि जाटव की शादी तीन महीने पहले 17 अप्रैल को डबरा के वीरेन्द्र कुमार जाटव के साथ हुई थी। बताया जाता है कि इस शादी में लड़की के माता-पिता ने करीब 10 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन शादी के बाद वीरेंद्र आए दिन शशि को देहज के लिए ताने मारने लगा। वह कार खरीदना चाहता था, इसलिए आए दिन दहेज के नाम पर मारपीट भी करने लगा था।