डबरा. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैवान पति का क्रूर चेहरा सामने आया है, जहां उसने अपनी नई-नवेली पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार की। आरोपी ने पत्नी को तेजाब पिला दिया, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता के गले से लेकर पेट तक कई अंग जल चुके हैं। अंतड़िया तक बुरी तरह जल चुकी हैं। पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन हालत में जब सुधार नहीं हुआ तो आनन-फानन में महिला को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वहीं इस मामले की जानकारी जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पता चली तो उन्होंने अस्पताल में जाकर पीड़िता से मुलाकत की। साथ ही एमपी के सीएम शिवराज को ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए।