बताया जा रहा है कि शहर के बाहर इंदौर-देवास हाईवे पर नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी कुछ बेसहारा और बेघर बुजुर्गों को लेकर पहुंचा था। जिसमें निगम जब्ती का माल, होर्डिंग और पोस्टर भरे जाते थे, उसमें इन बुर्जुग लोगों को ठूंस-ठूसकर भरा था। निगम ने इन लोगों को जानवरों की तरह ट्रक से उतारने लगे। मजबूर लोग बिलख रहे थे, हम ठंड में मर जाएंगे यहां नहीं छोड़ों, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी। यह देख स्थानीय लोगों को दया आई और उन्होंने कर्मचारियों से इन लोगों को शहर से बाहर यू हाईवे पर छोड़ने की वजह पूछी तो वह जवाब नहीं दे सके। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद निगमकर्मी बुजुर्गों को गाड़ी में भरकर वापस लाने लगी।