पति को नहीं छोड़ रही थी बीवी, प्रेमी ने काट दिया गला, चीखने के सिवा कुछ ना कर सकी बेटी

Published : Jan 29, 2021, 12:47 PM ISTUpdated : Jan 29, 2021, 01:05 PM IST

इंदौर (Madhya Pradesh) । पति को छोड़कर न आने पर प्रेमी ने प्रेमिका का कैंची से सरेआम गला काट दिया। लहूलुहान महिला मदद के लिए दौड़ती रही, उसकी मासूम बेटी चीखती-चिल्लाती रही। मगर, मदद कोई आगे नहीं आया। आखिर में एक दुकान की सीढ़ियों पर आकर बैठी और वहीं दम तोड़ दी। बताते हैं कि उस समय दुकान में कई लोग थे। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई कि प्रेमी उसे पति को छोड़कर खुद के साथ रहने को कह रहा था। लेकिन, वो ऐसा नहीं करने को तैयार थी, जिसपर वो उसके पति की हत्या करने की धमकी दे रहा था।

PREV
15
पति को नहीं छोड़ रही थी बीवी, प्रेमी ने काट दिया गला, चीखने के सिवा कुछ ना कर सकी बेटी

मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब 6 बजे प्रिया (26)  के पास उसके प्रेमी सौरभ का फोन आया था। उसे इलाके के एक गार्डन में मिलने बुलाया। प्रिया गार्डन पहुंची। यहां दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद प्रिया वापस घर जाने लगी, तभी आरोपी कहता है कि यदि तुमने मुझसे बात बंद की, तो मैं तुम्हारे पति को मार दूंगा और तू अकेली रह जाएगी। इसके बाद प्रिया घर जाने के लिए जैसे आगे बढ़ती है, सौरभ अपने पास रखी कैंची से उसके गर्दन पर वार कर कर दिया।

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के समय इलाके में भीड़ थी, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। उधर, लहूलुहान प्रिया मदद के लिए कुछ दूर भागी और फिर एक दुकान के सामने सीढ़ियों पर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले 108 को फोन लगाया, लेकिन एंबुलेंस आने में देरी के बाद थाना को सूचना दी। पुलिस घायल प्रिया को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

35

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया का पति श्याम साबूदाना कंपनी में नौकरी करता है। जिसने पुलिस को बताया, प्रिया का सौरभ से करीब 3 साल से परिचय है। जिसकी जानकारी अब हुई तो उसने सौरभ को समझाया, लेकिन, उल्टे उसने ही मुझे ही जान से मारने की धमकी दी थी। 

45

पति के मुताबिक प्रिया भी सौरभ से पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन आरोपी कॉल कर धमकाता था। गुरुवार को भी शाम करीब 4 बजे फोन आया था, जिस पर प्रिया ने कहा था मुझे फोन मत करा करो। वरना मैं तेरी रिपोर्ट थाने में कर दूंगी। 

55

प्रिया ने इसकी जानकारी अपने पति श्याम को भी दी थी, साथ ही कहा था कि पति से कहा कि मैं परेशान हो गई हूं। मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगी। जिसपर श्याम ने कहा था कि घर आता हूं फिर बात करता हूं।
 

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories