न तू बचेगी, न मैं जिंदा रहूंगा यह कहते ही बॉयफ्रेंड ने चला दी गोली, सगाई के बाद लव स्टोरी का खौफनाक अंत

Published : Jun 20, 2021, 01:59 PM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दिल दहला देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां प्रेमी ने रात को प्रेमिका के घर में घुसकर पहले उसे गोली मारी फिर खुद की कनपटी पर गन रखकर खुदखुशी कर ली। युवती की गंभरी हालत में अस्पताल मे भर्ती कारया गया है। लेकिन युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि वह प्रेमिका की दूसरी जगह सगाई हो जाने के वजह दुखी था। इसलिए उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया। 

PREV
14
न तू बचेगी, न मैं जिंदा रहूंगा यह कहते ही बॉयफ्रेंड ने चला दी गोली, सगाई के बाद लव स्टोरी का खौफनाक अंत

दरअसल, यह दर्दनाक वारदात शनिवार देर रात इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र के आदर्श इंदिरा नगर में सामने आई है। जहां 26 साल का प्रेमी नवीन परमार ने अपनी प्रेमिका के घर में उसे जाने से मारने के इरादे से घुसा था। लेकिन वह तो किसी तरह बच गई, लेकिन खुद आरोपी की मौके पर मौत हो गई। दोनों के बीच पिछले एक दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह शादी  करने वाले थे, लेकिन युवती के  घरवालों ने कुछ दिन पहले उसकी सगाई कहीं और कर दी थी। इस बात से युवक गुस्सा था और वह बंदूक लेकर प्रेमिका के घर पहुंच था।

24

वारदात के वक्त मौके पर मौजूद युवती के भाई ने बताया कि वह अलग कमरे में सो रहा था। तभी नवीन गाली-गलौज करते हुए घर में घुसा और दीवार पर फायर  करते हुए मेरी बहन से विवाद करने लगा। जब मैंने उसे झगड़ने से मना किया तो कहने लगा बाहर जाओ नहीं तो तू भी नहीं बचेगा। मैं जब तक बाहर आया, तब तक वह बहन पर गोली चला चुका था। बाद में उसने खुद को भी उड़ा लिया।
 

34

पुलिस जांच मे सामने आया है कि युवक-युवती एक ही कंपनी में काम करते थे, इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई और नजदीकियां बढ़ गईं।  युवक शादी करना चाहता था, इसके लिए उसने लड़की को एक अंगूठी भी दी थी। लेकिन जब युवकी की कहीं और सगाई हो गई तो वह उसको और खुद को खत्म करने के लिए पहुंच गया।

44


लड़की एक निजी अस्पताल में एडमिट है, फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस को दिए बयान में उसने कहा कि नवीन घर आया और कहने लगा कि तुझे अगर मुझसे शादी नहीं करनी थी तो यह सब क्यों किया। अब न तू जीएगी और न मैं जिंदा रहूंगा और इसके बाद उसने गोली चला दी।
 

Recommended Stories