परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजूकेशन सोसायटी प्रवेश संस्था की हेड रूपाली जैन को जब रमेश यादव के बारे में जानकारी हुई तो वह हैरान थी। रूपाली ने बताया कि रमेश को शराब की ऐसी लत लगी कि इसके चलते उन्होंने अपनी शादी तक नहीं की। परिवार में भतीजे, भाई और उनका परिवार है। जब हमारी टीम रमेश के घर पहुंची तो शॉक्ड थी क्योंकि यहां लाखों रुपए का उनका बंगला है। जिसका हर कमरा सुख सुविधाओं से लैस है। इंटीरियर में लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। कीमती सामान और लग्जरी फर्नीचर व कार भी थी। शराब की ऐसी लत लगी कि वो रोज शराब पीने लगे। घरवालों ने भी इसी आदत के चलते उनसे बातचीत करना बंद कर दिया। आलम यह हुआ कि रमेश भीख मांगने को मजबूर हो गए।