करोड़पति शख्स कैसे बना भिखारीः करोड़ों की दौलत-बंगले में लाखों का इंटीरियर, फिर भी मांगता है भीख

इंदौर (मध्य प्रदेश). कहते हैं बुरी आदत इंसान को बर्बाद करके रख देता है। इतना ही नहीं एक समय आने पर घरवाले भी साथ नहीं देते। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। जहां एक करोड़पति शख्स को शराब की ऐसी लत लगी कि वह मंदिर के बाहर बैठकर भीख मांगने लगा। जबकि उसके पास बंगला, गाड़ी- प्लॉट और बहुत कुछ है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। आइए जानते हैं इस करोड़पति शख्स के भिखारी बनने की कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2021 1:25 PM IST / Updated: Mar 03 2021, 07:27 PM IST
15
करोड़पति शख्स कैसे बना भिखारीः करोड़ों की दौलत-बंगले में लाखों का इंटीरियर, फिर भी मांगता है भीख

इस शख्स का नाम रमेश यादव है। इंदौर वायर चौराहे के पास बने कालका माता मंदिर के सामने बैठकर यह भीख मांगता था। लेकिन वह इन दिनों केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली दीनबंधु पुनर्वास योजना के तहत पंजाब में रोड़वंशी धर्मशाला में लगे शिविर में है। इस शिवर में करीब 109 ऐसे लोग हैं जो भीख मांगकर गुजारा करते हैं। जिसमें से अधिकतर किसी ना किसी लत से परेशान हैं। कुछ तो ऐसे भिखारी भी हैं जो फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं। कई लोग लखपति और करोड़पति स्तर के भी हैं। रमेश यादव उन्हीं में से एक है।

25

परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजूकेशन सोसायटी प्रवेश संस्था की हेड रूपाली जैन को जब रमेश यादव के बारे में जानकारी हुई तो वह हैरान थी। रूपाली ने बताया कि रमेश को शराब की ऐसी लत लगी कि इसके चलते उन्होंने अपनी शादी तक नहीं की। परिवार में भतीजे, भाई और उनका परिवार है। जब हमारी टीम रमेश के घर पहुंची तो शॉक्ड थी क्योंकि यहां लाखों रुपए का उनका बंगला है। जिसका हर कमरा सुख सुविधाओं से लैस है। इंटीरियर में लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। कीमती सामान और लग्जरी फर्नीचर व कार भी थी। शराब की ऐसी लत लगी कि वो रोज शराब पीने लगे। घरवालों ने भी इसी आदत के चलते उनसे बातचीत करना बंद कर दिया। आलम यह हुआ कि रमेश भीख मांगने को मजबूर हो गए। 

35

रूपाली ने बताया, जब रमेश की काउंसिलिंग की तो उन्होंने शराब पीने की बात नहीं कबूली। लेकिन उनके जाते ही वह वहां के लोगों से शराब की डिमांड करने लगा। परिवार ने कहा कि अगर उनकी शराब की लत छूट जाएगी तो घर में साथ रखने के लिए तैयार हैं। उनके पास लाखों करोडों की दौलत है जो की धूल खा रही है। अभी साथ इसलिए नहीं रख सकते कि शराब की वजह से परिवार की काफी बदनामी होती है। 

45

रुपाली ने बताया कि रमेश की हालत में सुधार है। शराब भी कम कर दी है। आने वाले दिन में उसकी हालत में और भी सुधार आ जाएगा। 

55

रमेश की सपंत्तियों की कीमत एक करोड़ से अधिक है। मगर इनके पास सीधे तौर पर आय का कोई साधन नहीं है। इसी वजह से कालका मंदिर के पास बैठकर भीख मांगने लगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos