दरअसल,'नूरजहां' किस्म अफगानिस्तानी मूल की मानी जाती है। अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में इसके कुछ गिने-चुने पेड़ लगे हुए हैं। जिनकी बुकिंग पिछले साल हो चुकी है। किसी ने एक आम 800 रुपए तो किसी ने 1200 रुपए में बुक किया है। इसके शौकीनों की पिछले साल मायूसी हाथ लगी थी, लेकिन इस बार मौसम मेहरबान है तो इसकी पैदवार अच्छी हुई है।