अलीराजपुर (मध्य प्रदेश). आम का नाम सुनते और देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। आखिर आए भी क्यों नहीं, क्योंकि आम फलों का राजा जो है। गर्मी के सीजन में लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं, शौकीन लोग तो इसकी कुछ भी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं। वैसे तो देश में कई किस्में की आमों की पैदावार होती है, लेकिन कुछ बेहद खास होते हैं। जिसमें सबसे पहले और खास 'नूरजहां' आम, जिसे आमों की मल्लिका के रूप में जाना जाता है। यह किस्म मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में अधिक मात्रा में पाई जाती है। इसकी डिमांड इतनी है कि फल लगते ही प्रति आम के हिसाब से इसकी बुकिंग हो जाती है। सीजन में इसका एक आम 500 रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक में बिकता है। आइए जानते हैं इसकी खासियत...