MP में भयानक हादसा: एक को बचाने के चक्कर में परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, जो गया वो जिंदा नहीं लौटा

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनका मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और अफरा-तफरी का महौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव बरामद कर जांच शुरू की। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है। पढ़िए कैसे एक को बचाने के चक्कर में मरते चले गए 5 लोग...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2021 12:14 PM IST

14
MP में भयानक हादसा: एक को बचाने के चक्कर में परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, जो गया वो जिंदा नहीं लौटा

दरअसल, यह भयानक हादसा रविवार को छतरपुर जिले के बिजावर पुलिस थाने इलाके में महुआ झाला गांव में हुआ। जहां टॉयलेट के लिए सेप्टिक टैंक के निर्माण कार्य के दौरान एक शख्स करंट की चपेट में आ गया था। उसे बचाने के चक्कर में परिवार के अन्य 5 लोग भी करंट की चपेट में आ गए और एक-एक करके सभी की मौत हो गई।

24

बिजावर पुलिस थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि परिवार के लोग घर में बने पानी टैंक साफ करने में जुटे हुए थे। अंधेरा होने के चलते  टैंक में रोशनी के लिए लगाई गई थी। लेकिन अचानक करंट फैल गया और लोग इसकी चपेट में आते गए। गांव वालों की मदद से झुलसे लोगों को किसी तरह तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 

34

पुलिस ने मृतकों की पहचान लक्ष्मण अहिरवार (65), शंकर अहिरवार (35), उसके दो भाई राम प्रसाद (32) एवं मिलन अहिरवार (28), नरेंद्र अहिरवार (25) एवं उसका भाई विजय अहिरवार (20) के तौर पर की है।

44

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महुआ झाला गांव में हुई दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos