MP में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी जीप 400 फीट गहरी खाई में गिरी, चारों तरफ बिखर गए 8 शव

बड़वानी. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर आई है, जहां करीब 20 से 25 यात्रियों भरी एक सवारी जीप 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानिए कैसे ड्राइवर की एक गलती से मौत के मुंह में समा गए यात्री...

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 19, 2021 6:06 AM IST / Updated: Jul 19 2021, 12:15 PM IST
14
MP में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी जीप 400 फीट गहरी खाई में गिरी, चारों तरफ बिखर गए 8 शव

धार्मिक स्थल के दर्शन कर लौट रहे थे यात्री
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट महाराष्ट्र के नंदुरबार में हुआ है, लेकिन सभी मृतक बड़वानी जिले के रहने वाले हैं। सभी यात्री नंदूरबार जिले में स्थित धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तोरणमाल के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान खड़की घाट पर जीप रिवर्स करने के वक्त 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

24

खाई से लाशें ढूंढना हुआ मुश्किल
हादसे की जानकारी लगते ही बड़वानी कलेक्टर और एसपी ने तहसीलदार पानसेमल को टीम के साथ मौके पर भेजा। वहीं खेतिया क्षेत्र के थाना प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि पुलिस ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 8 लाशें बरामद कर ली हैं, लेकिन 4 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। खाई गहरी होने के चलते उन्हें ढूंढना मुश्किल हो गया।

34

इस वजह से हुआ यह दर्दनाक हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, जीप ड्राइवर घाटी की चढ़ाई के दौरान गाड़ी के गियर समय पर नहीं बदल पाया था, इस वजह से गाड़ी रिवर्स जाने लगी और तभी ड्राइवर जीप को नियंत्रित करने की बजाए उससे कूद गया। जिसके चलते गाड़ी खाई में जा गिरी। जैसे ही ड्राइवर  कूदा तो जीप की छत पर बैठे कुछ लोगों ने भी छलांग लगा दी। जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेने के लिए तलाश जारी कर दी है। क्योंकि वह हादसे के बाद से ही फरार हो गया है।
 

44

प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त कर दो-दो लाख देने की घोषणा
इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए मृतक परिवार को दो-दो लाख देने की घोषणा की है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी  ट्वीट कर शोक जताया है। सीएम ने लिखा-बड़वानी में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु होने का दुःखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ करें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos