हैरान कर देने वाली यह वारदात इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में सोमवार दोपहर को हुई। पुलिस ने बच्ची के शव मिलने के दो घंटे बाद इस हत्या का खुलासा कर दिया। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने हत्याकांड बताया कि12 साल के बच्चे ने यह घटना बदला लेने के लिए अंजाम दिया है। दरअसल, लड़की ने उसके सफेद पालतू चूहे को मार दिया था। इस बात से बच्चा का खाफी दुखी था और वह उससे बदला लेना चाहता था। पुलिस पूछताछ में भी बच्चे ने यही कहा कि अब मैंने अपने चूहे की मौत का बदला ले लिया।