मुरैना (मध्य प्रदेश). देश में अवैध तरीके से बनाई जाने वाली शराब का कारोबार प्रशासन की मिली भगत से बढ़ता जा रहा है। एक दिन दिन पहले मुरैना में हुए जहरीली शराब कांड में मरने वालों की सख्यां अब बढ़कर 20 तक पहुंच गई है। हालांकि सीएम शिवराज ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के SP अनुराग सुजातिया को हटाने का आदेश दे दिया है, वहीं SDOP को सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि कौन इन 20 लोगों की मौत का जिम्मेदार है। जिन्होंने जरा सी लालच के चक्कर में कई महिलाओं को विधवा बना दिया तो कई बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया। अगर प्रशासान पहले से ही अवैध जहरीली शराब पर नजर रखती तो शायद इतने घरों में मातम नहीं मन रहा होता। बताया जा रहा है कि गांव के ही बाप-बेटे हैं अपने खेत में इस जहर को बनाकर प्रशासन से मिलकर सप्लाई करते थे।