मानपुर गांव के लोगों ने आपबीती सुनाई तो मीडिया वालों के भी आंसू आ गए। कहने लगे कि इस जहरीली शराब से कहीं बाप-बेटा तो कहीं भाई-भाई एक साथ मर गए। कितने बच्चों को अनाथ कर दिया, कई महिलाएं विधवा हो गईं, तब जाकर अफसरों की नींद खुली है। कई परिवार के मुखिया इस जहर को पीने से मौत के मुंह में चले गए, अब उनके परिवार को कौन पालेगा। समझो उनके साथ घर के बाकी के सदस्य भी मर गए।