दरअसल, मुरैना जिले के मानपुर और पहावली गांव में सोमवार को 7 लोगों की मौत हुई थी, मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 16 तक जा पहुंजा। वहीं बुधवार शाम तक और 5 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे यह संख्या 21 हो गई। आज गुरुवार को 3 और लोगों की इस शराब के चलते मौत हो गई। अब मरने वालों की संख्या 24 तक जा पहुंची। सूत्रों की मानें मरने वालों का ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि 10 से 12 लोग अभी ग्वालियर के जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं।