भयानक तस्वीर: यहां एक ही वजह से रोज मर रहे लोग, एक दो नहीं पूरे 24 की मौत..सड़क पर रखी जा रहीं लाशें

मुरैना (मध्य प्रदेश). एक तरफ जहां पूरा देश इस समय मकर संक्राति और पतंग फेस्टिवल मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुरैना से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, सिर्फ तीन से चार दिन में यहां 24 लोगों की मौत हो चुकी है। आलम यह कि मृतकों के परिवार वाले शवों को सड़क पर रखकर इंसाफ की राह में बिलख रहे हैं। जो भी इन भयानक तस्वीरों को देख रहा उसका कलेजा फटा जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद भोपाल से जांच के लिए बनी टीम मुरैना पहुंच गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 8:04 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:25 PM IST
16
भयानक तस्वीर: यहां एक ही वजह से रोज मर रहे लोग, एक दो नहीं पूरे 24 की मौत..सड़क पर रखी जा रहीं लाशें


दरअसल, मुरैना जिले के मानपुर और पहावली गांव में सोमवार को 7 लोगों की मौत हुई थी, मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 16 तक जा पहुंजा। वहीं बुधवार शाम तक और 5 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे यह संख्या 21 हो गई। आज गुरुवार को 3 और लोगों की इस शराब के चलते मौत हो गई। अब मरने वालों की संख्या 24 तक जा पहुंची। सूत्रों की मानें मरने वालों का ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि 10 से 12 लोग अभी ग्वालियर के जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। 

26


इस जहरीली शराबकांड के दो दिन बाद राज्य सरकार हरकत में आई। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना दिल्ली दौरा रद्द करते हुए मंत्रियों और प्रदेश के बड़े-बड़े अफसरों की मीटिंग बुलाई। जहां उन्होंने एक्शन लेते हुए मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजानियां को तत्काल पद से हटाने के आदेश दे दिया। वहीं बागचीनी के पूरे थाने के पुलिसकर्मीयों को लाइन अटैच कर दिया गया है।
 

36


घटना के चौथे दिन आज सीएम के आदेश के बाद भोपाल से जांच अधिकारी  मानपुर और पहावली गांव में पहंचे हैं। जहां वह घर-घर जाकर लोगों से बात करते हुए मामले का निरीक्षण करने में जुट गए हैं। बता दें कि इस जांच दल को सीएम ने खुद बनाकर गांव के लिए भेजा है। जिसमें मध्य प्रदेश अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजोरा पुलिस महानिदेशक ए.सांई मनोहर, सदस्य उप पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला जैसे कई बड़े अफसर शामिल हैं। इन अधिकारियों ने मृतकों के पीड़ित परिवारों से बात की है।
 

46

इस जहरीली शराब कांड की वजह से  जिले के दो गांव- मानपुर और पहावली में हर तरफ मातम की चीखें सुनाई दे रही हैं। इस जहर ने किसी के पति को छीन लिया तो किसी के पिता को उससे दूर कर दिया। बुधवार शाम जब मानपुर गांव के श्मशान में एक साथ 4 लाशें पहुंची तो वहां का सीन देखने वालों का कलेजा मुंह में आ गया। जगह कम के चलते इनका अंतिम संस्कार एक साथ खेत में किया गया। क्योंकि श्मशान में चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि और शव पहुंच गए।

56


मानपुर गांव के लोगों ने आपबीती सुनाई तो मीडिया वालों के भी आंसू आ गए। कहने लगे कि इस जहरीली शराब से कहीं बाप-बेटा तो कहीं भाई-भाई एक साथ मर गए। कितने बच्चों को अनाथ कर दिया, कई महिलाएं विधवा हो गईं, तब जाकर अफसरों की नींद खुली है। कई परिवार के मुखिया इस जहर को पीने से मौत के मुंह में चले गए, अब उनके परिवार को कौन पालेगा। समझो उनके साथ घर के बाकी के सदस्य भी मर गए।

66


पहावली और मानपुर गांव के लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने इस जहरीली शराब को पीया था, 24 घंटे के भीतर उनकी आंखों की  रोशनी कम होनी शुरू हुई और मुंह से झाग निकलने लगा। वह बेहोश होकर जमीन पर गिरने लगे। एक गिरता तो कुछ देर बाद खबर मिलती की पड़ोस में दूसरा मर गया। वहीं जांच में भी सामने आया है कि  जिन 24 लोगों की मौत हुई हैं नमें से ज्यादातर में यही लक्षण सामने आए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos