मूर्तिकार देवी मां की ऐसी मूर्ति बनाई है कि लोगों को देखने लगता है कि यह सजीव है। इस मूर्ति को देखने हर दिन छिंदवाड़ा ही नहीं, पड़ोसी जिले नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद, सिवनी से भी लोग पहुंच रहे हैं। हर कोई मूर्तिकार पवन से मिलता है और उनकी तारीफ करते नहीं थकता।